हरदोई नगर पालिका के मनोनीत सभासदों ने ली शपथ एसडीएम सदर राकेश गुप्ता ने उन्हें दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

हरदोई!  नगर पालिका परिषद हरदोई के मनोनीत सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आज हरदोई नगर पालिका परिषद सभागार में संपन्न  हुआ।  एसडीएम सदर राकेश गुप्ता ने सभी पांचों मनोनीत सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  शपथ लेने वाले मनोनीत सभासदों में  युवा समाजसेवी अमित त्रिवेदी रानू,  कुलदीप राजवंशी  ,विपिन सिंह , रामनरेश आचार्य समेत सुधा मिश्रा भी शामिल थी उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, भाजपा के पूर्व हरदोई नगर अध्यक्ष अनुज मिश्रा ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवी शंकर शुक्ला समेत अधिकांश सभासद व प्रतिष्ठित नागरिक भी मौजूद थे ।