हरदोई नगर के सभी नालों व नालियों की जल्द सफाई हो :- रामज्ञान हरदोई नगर की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने दिया ज्ञापन
हरदोई 04 जुलाई। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप, समाजवादी मुलयम सिंह यूथ बिग्रेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई मे नगर पालिका परिषद हरदोई क्षेत्र मे व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा। हरदोई नगर के चारो तरफ सभी नालो…